Prachetas pathak गेट परीक्षा में दो विषयों में हुए सफल
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से वर्ष 2022 में बीटेक आईटी पाठ्यक्रम के गोल्ड मेडलिस्ट रहे प्रचेतस पाठक पुत्र प्रदीप कुमार पाठक ने इस वर्ष की गेट परीक्षा में एक साथ दो विषयों यथा : कंप्यूटर साइंस और डाटा साइंस & आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उत्तरीर्ण किया है। इस सफलता पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उसे हार्दिक बधाई दी है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश