March 13, 2025

PM द्वारा किए गए सेमी कंडेक्टर केंद्रों के शिलान्यास को लोगों देखा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – आयुक्त उच्च शिक्षा के निर्देश पर आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव के पृथक पृथक कार्यक्रमों में हुए उद्दवोधनो का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया।

सीएमसीएलडीपी सभागार में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम के दौरान ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत सेमी कंडेक्टर मिशन के अंतर्गत विकसित भारत के परिपेक्ष्य में तीन सेमी कंडेक्टर केंद्रों की रखें गए आधार शिला कार्यक्रम का सजीव प्रसारण को पूरे उत्साह से देखा। इस दौरान प्रधान मंत्री श्री मोदी द्वारा दिए गए मार्गदर्शक उद्वोधन को लोगों ने सुना। ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रसारण की व्यवस्था के व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए परिसर के प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम से संबंधित टैंपलेट का फ्लेक्स भी प्रदर्शित किया गया था।

सजीव प्रसारण की इसी श्रृंखला में आज अपराह्न ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी विश्वविद्यालय सागर के वैकल्पिक भवन लोकार्पण समारोह को लोगों ने देखा और सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा दिए गए मार्गदर्शक उद्वोधन को ग्रामोदय परिवार ने उत्साह से देखा और सुना। इस कार्यक्रम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *