Environment के छात्रों ने सीमेंट प्लांट की गतिविधियों को जाना और समझा
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के अंतर्गत संचालित ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग में अध्ययन कर रहे एमएससी पर्यावरण के छात्रों के समूह ने विभागाध्यक्ष डा घनश्याम गुप्ता एवं डॉ साधना चौरसिया ने नेतृत्व में सम्पन्न शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर का भ्रमण का सीमेंट प्लांट की गतिविधियों को जाना और समझा।
इस अवसर पर सीमेंट प्लांट के अधिकारियों द्वारा सीमेंट प्लांट की विस्तृत जानकारी एल ई डी के माध्यम से प्रदान की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियो के दल के ने सुरक्षा ड्रेस( हेलमेट, जैकेट , जूते, इत्यादि पहन कर कच्चा माल यूनिट का प्रत्यच्छ अवलोकन किया। सीमेंट निर्माण में लगने वाला कच्चा माल जैसे लाइमस्टोन, लेटराइट, बॉक्साइट, सिलिका, इत्यादि संवाहक पट्टी (कन्वीनर बेल्ट) के माध्यम से खदानों से हो रही ढुलाई, कच्चे माल की गुणवत्ता की जांच, कच्चे माल की ग्राइंडिंग, ग्राइंडिंग के बाद कच्चे मालको मिश्रित करना, सीमेंट भंडारण पात्र(साइलो) में रखना,पिसे हुए माल को प्री हीटर एवं क्लिन भेज कर उसे क्लिकंर में बदलने वाली यूनिट भी दिखाई गई। क्लिकंर को पीसकर एवं उसमें जिप्सम,उड़न राख इत्यादि मिलाकर सीमेंट के निर्मित स्वरूप की पैकेजिंग और संवाहक पट्टी के माध्यम से ट्रक में लोडिंग प्रक्रिया से परिचित कराया गया। छात्रों द्वारा सीमेंट बनने की पूरी विधि एवं प्लांट को भौतिक रूप से देखा गया, जिससे छात्रों को सारगर्भित एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। सीमेंट प्लांट यूनिट की ओर से इं.आशुतोष मिश्रा, प्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल, शुभम पाठक सीनियर एग्जीक्यूटिव मानव संसाधन, सौरभ सिंह सहायक प्रबंधक पर्यावरण, आलोक मिश्रा सीनियर एग्जीक्यूटिव पर्यावरण, एवं अनिल पांडेय सुपरवाइजर टी पी ने जानकारी दी।अमन शुक्ला,भरत किशोर, कामद गुप्ता ,काशी प्रसाद, पुष्पराज सिंह,राजीव मिश्रा, रूपचंद, साकेत गुप्ता, संदीप कुमार, शिवम गुप्ता, शिवानी शुक्ला तनु सिंह, विद्यासागर,विवेक गर्ग धनराज गुप्ता, सुजीत कुशवाहा एवं सुनीत द्विवेद्वी आदि विद्यार्थियो ने भाग लिया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश