National science day कार्यक्रम में 16 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं महाकौशल विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एवं मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल एवं नेशनल अकैडमी आफ साइंस इंडिया द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के कार्यक्रमों का उद्घाटन हुआ ।
आज विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के सभागार में विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों यथा: वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता ,ऑनलाइन क्विज एवं विज्ञान के मॉडल प्रदर्शन हुए ।
कार्यक्रम में राजभवन के सचिव अमर पाल सिंह ने मां वीणा दायिनी एवं प्रोफेसर सर सीवी रमन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथि स्वागत प्रो आईपी त्रिपाठी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ सीता शरण गौतम ने स्वागत किया । विज्ञान के छात्रों ने विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों चंद्रयान सोलर सिस्टम, आदित्य यल जैसे मॉडल की प्रस्तुति कर अपने प्रतिभा का प्रतिरूपण किया, जिसमें 40 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।पर्यावरण की प्राध्यापक डॉ साधना चौरसिया ने निबंध लेखन प्रतियोगिता का संयोजन किया, जिसमें 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डॉ वंदना पाठक ने डिबेट प्रतियोगिता का संयोजन किया,जिसमें 8 प्रतिभागियों ने सहभागिता दी। 28 फरवरी को “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक ” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो एसपी गौतम पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग होगें । अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा करेगें।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश