May 21, 2025

नौ पंचायतों को हरा कर डेल्हा ने किया विजय हासिल, चौपड़ा को 60 रनो से हराया

1 min read
Spread the love

मैहर – मैहर के सरलानगर स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है मैहर सीमेंट वर्क्स के द्वारा सीएसआर मद से ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संस्था प्रमुख राहुल सहगल , मानव संसाधन प्रमुख करुणेश पांडे के मार्गदर्शन में सीएसआर विभाग प्रमुख विपिन सक्सेना द्वारा किया गया खेल का शुभारंभ किया गया इस खेल में दस पंचायतों के द्वारा अपना अपना प्रदर्शन किया गया और अपने अपने खेल का प्रदर्शन किया गई टूर्नामेंट में फाइनल मैच डेल्हा और चौपड़ा पंचायत के बीच खेला गया जहा पर ट्रॉस जीत कर बैटिंग करने का फैसला लिया गया जिसके बाद 15 ओवर में 198 रेनो का लक्ष्य बनाया जिसके बाद चौपड़ा के द्वारा 15ओवर में 148 रन बनया जिसके बाद डेल्हा ने मैच को जीता क्रिकेट टूर्नामेंट में संस्था प्रधान राहुल सहगल , मानव संसाधन प्रमुख करुणेश पाण्डे सीएसआर प्रमुख। विपिन सक्सेना, डेल्हा सरपंच अभिषेक जायसवाल , सोनवारी सरपंच उमाकांत उपाध्याय मंटू , राहुल गुप्ता सरपंच, धीरेंद्र सिंह धीरू, शैलेंद्र ओझा, सागर गर्ग , विवेक श्रीवास्तव , अखिल तिवारी, निखिल कुशवाहा, अभिषेक पटेल, गोलू पटेल, अमन , वीरेंद्र विlश्वकर्मा के साथ साथ आसपास के तमाम लोग मौजूद रहे।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *