national science day का आयोजन 27 एवं 28 फ़रवरी को
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं महाकौशल विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित और मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल एवं नेशनल अकैडमी आफ साइंस इंडिया द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 कार्यक्रम 27 एवम 28 फ़रवरी को होगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन 27 फरवरी को अमरपाल सिंह, सचिव राजभवन भोपाल करेगें ।
विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों : वाद विवाद, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता ,ऑनलाइन क्वीज एवं विज्ञान के मॉडल प्रदर्शन के होगा। 28 फरवरी को राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी।जिसका विषय “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक ” निर्धारित किया गया है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो एस पी गौतम पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं अध्यक्षता ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा करेगें।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश