श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने चित्रकूट से साधू संत अयोध्या रवाना
1 min read
चित्रकूट – भगवान श्री राम की पावन जन्म स्थली पवित्र नगरी अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को हो रहे श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने के लिए शनिवार को भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम से साधू संतो का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ।गौरतलब है कि श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए चित्रकूट धाम के साधू संतो को भी आमंत्रित किया गया है।अयोध्या जाने वाले चित्रकूट धाम के प्रमुख साधू संतो मे श्री दिव्य जीवन दास जी महाराज महंत भरत मंदिर,श्री सनकादिक जी महाराज,श्री सीता शरण दास जी महाराज जानकी महल आश्रम के नेतृत्व में अनेक साधू संतो द्वारा अयोध्या के लिए प्रस्थान किया गया।चित्रकूट से प्रस्थान के अवसर पर सभी साधू संतो को तिलक लगाकर माल्यार्पण करते हुए विदाई दी गई।इस अवसर पर सनकादिक जी महाराज द्वारा कहा गया कि भगवान श्री राम की यह यात्राएं तब तक निकलती रहेंगी,जब तक भगवान के सभी मंदिरों को मुक्त नहीं करवा लिया जाता है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश