10 वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर आदेश जारी
1 min read
भोपाल – माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में समय-समय पर शासन एवं मण्डल द्वारा प्रसारित निर्देशों के प्रकाश में अपने स्तर पर जिले में की गई व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा एवं केन्द्राध्यक्ष व कलेक्टर प्रतिनिधियों के दायित्व एवं मोबाइल एप्प के संबंध में प्रशिक्षण हेतु वीडियों कॉन्फ्रेन्सिग दिनांक 23 जनवरी 2024 को दोपहर 02:00 बजे से 04:00 बजे तक आयोजित की जायेगी। वीडियों कॉन्फ्रेन्सिग में जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत (नोडल अधिकारी), संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी, उप सहायक आयुक्त, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, जिला ई-गर्वनेन्स मैनेजर, जिला समन्वयक संस्था प्राचार्य, एवं मण्डल के आंचलिक संभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इससे संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला ई-गर्वनेन्स मैनेजर जिले के केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधियों को दिनांक 27 जनवरी 2024 से 29 जनवरी 2024 के मध्य प्रशिक्षित करेंगे। अतः उपरोक्त समस्त अधिकारियों को वीडियों कॉन्फ्रेन्सिग में उपस्थिति होने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश