मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित
1 min read
भोपाल – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सूबे में ड्राई डे घोषित किया है. अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण-प्रतिष्ठा के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाला मध्य प्रदेश छठा राज्य बन गया है. इससे पहले उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
उज्जैन में मोहन यादव ने कहा, “22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा…पूरा देश रोमांचित है…हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को ‘ड्राई डे’ रहेगा।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश