कांग्रेस ने जयवर्धन सिंह को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
1 min read
भोपाल – विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न होने के बाद भाजपा और कांग्रेस समेत तमाम राजनितक दल लोकसभा चुनावों (Election 2024) की तैयारियों में जुट गए हैं, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) पार्टी ने क्लस्टर वाइज स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसमें राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह को जगह दी गई है. खास बात ये है कि स्क्रीनिंग कमेटी में कमलनाथ को स्थान नहीं दिया गया है, बल्कि युवा नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कमलनाथ को नहीं मिली जगह
लोकसभा चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी में जयवर्धन सिंह को जगह दी गई है. जयवर्धन सिंह को पांचवें क्लस्टर में स्थान दिया गया है जिसके चेयरमैन राणा के पी सिंह होंगे. जयवर्धन सिंह को बिहार , पश्चिम बंगाल , झारखंड समेत उत्तरी भारत के 11 राज्यों में होने वाले लोकसभा चुनावों की अहम जिम्मेदारी दी गई है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को स्क्रीनिंग कमेटी में स्थान नहीं दिया गया है।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश