बंगाल में ईडी टीम पर हमला
1 min read
कोलकाता – पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमले के बाद जहां राज्य में राजनीति गरमाई है और विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है। तो वहीं दूसरी ओर इस सब के बीच ईडी पर हमले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गईं है। एक एफआईआर ईडी ने दर्ज कराई है तो वहीं दूसरी एफआई आर टीएमसी लीडर शाहजहां शेख की तरफ से दर्ज कराई गई है। इसमें बिना कोई दस्तावेज दिए घर का ताला तोड़ने का आरोप लगाया गया है। तीसरी एफआईआर बंगाल पुलिस ने खुद से दर्ज की है। यह पुलिस ने स्वंत संज्ञान लेकर दर्ज की है। यह एफआईआर पुलिस ने मीडिया संस्थाओं द्वारा हमले की शिकायत के बाद दर्ज की है। ईडी ने हमले के बाद बंगाल में राशन घोटाले को लेकर अपनी कार्रवाई जारी रखी है। ईडी की टीम ने छह जनवरी की सुबह टीएमसी के एक नेता और बोनगांव नगर पालिका शंकर आद्या को अरेस्ट किया है। आद्या और शाहजहां शेख दोनों नेता पूर्व पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के करीबी बताए जाते हैं।
बीजेपी विधायक ने ED से अधिकारी से मिले
हमले में घायल हुए ईडी अधिकारियों से बीजेपी के विधायकों ने मुलाकात करके उनका हालचाल लिया। पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मैं जिलों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हूं, इसलिए बीजेपी की ओर से अधिवक्ता अंबिका रे, विधायक कल्याणी, बिमान घोष, विधायक पुरसुराह ने कोलकाता के निजी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने वहां पर गंभीर रूप से घायल ईडी अधिकारियों से मुलाकात की और हालचाल लिया। अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हम प्रार्थना करते हैं कि बहादुर और कुशल अधिकारी शीघ्र स्वस्थ होकर यथाशीघ्र पश्चिम बंगाल से भ्रष्टाचार को खत्म करने के अभियान में शामिल हों। मेरा दृढ़ विश्वास है कि इस भयावह स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश