चित्रकूट में पड़ रही सीवर लाइन में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार
1 min read
चित्रकूट- सीवर लाइन के नाम पर जमकर अनिमताएं की जा रही हैं, घटिया ईट लगाकर के चेंबर बनाए जा रहे हैं और बिना जेबीसी के पाइप डाले जा रहे हैं, स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद ठेकेदार ने ईट वापस कर दिए तो वहीं इंजीनियर मौके से नदारद है एमपीयूडीसी के इंजीनियर साइड देखने तक नहीं जाते हैं, धर्म नगरी में एक और विकास योजना अनिमित्तिता की भेंट चढ़ रही,सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ विशाल सिंह ने एमपी यूडीसी के इंजीनियर और ठेकेदार को मौके पर बुलाकर के फटकार लगाई है, ईटों को सैंपल के लिए भेजा, पाइप के नीचे जेबीसी बॉन्डिंग के लिए दिए निर्देश, जब तक मॉर्निंग नहीं तब तक नही पड़ेगी लाइन,पाइप के नीचे मोरंम नहीं पड़ रही थी, जब तक पाइप के नीचे नहीं पड़ेगी मोरंम तब तक नही सीवर लाइन,मानक अनुसार सामग्री नहीं लगी तो काम बंद करवाया जाएगा, कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश