राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को दी नव वर्ष की बधाई
1 min read
The President, Smt. Droupadi Murmu meets the Governor of Madhya Pradesh, Shri Mangubhai Patel, in Bhopal on March 3, 2023.
सतना – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। मंगलकामना की है कि नववर्ष 2024 सभी के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि और सफलता लेकर आये।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अपने सन्देश में कहा है कि विकसित और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रदेशवासियों को आगे आना होगा। समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को संकल्पित होना होगा। राष्ट्र हित की सर्वोच्चता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करना होगा। राज्यपाल श्री पटेल ने नागरिकों से अपील की है कि नूतन वर्ष में जीवन के प्रत्येक क्षण को प्रदेश के विकास और वंचितों के कल्याण के लिए अर्पित करने का संकल्प ले।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश