पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार,दो के पैर में लगी गोली
1 min read
बक्शा – बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ गांव मंगलवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। जिससे सो रहे ग्रामीण जाग उठे। पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ में कई राउंड चली फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि तीसरा गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को सराफा व्यापारी उमेश सेठ की हत्या कर लूट की गई थी। जिसके बाद से पुलिस सक्रियता से बदमाशों की तलाश थी। पुलिस की तरफ से सात टीम बनाई गई थी। पुलिस से मिले इनपुट के बाद सुजियामऊ क्षेत्र में दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों को गोली लगी और एक को मौके से पकड़ा गया। घटना में लूट के जेवरात व धनराशि बरामद किए गए। बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड मणि यादव उर्फ सूबेदार ग्राम खेदवार थाना मडियाहू है। इसके प्लान के अनुसार विकास यादव निवासी बरौली थाना बक्शा घटना के दिन बाइक चला रहा था, शुभम यादव निवासी सरायचंदा ने घटना के दिन गोलियां चलाई थी और तीसरे बदमाश अजय यादव चकमलनापुर बक्शा ने उमेश सेठ से जेवरात का झोला छीना था। इस पूरे घटनाक्रम में शुभम यादव व विकास यादव को मुठभेड़ में गोली लगी। इसमें एक अन्य बदमाश को भी पकड़ा गया, जिसका नाम पता किया जा रहा है। अभी अजय यादव की गिरफ्तारी बाकी है।

अमरजीत सिटी रिपोर्टर जौनपुर उत्तर प्रदेश