गहरवार बस ने मासूम को मारी ठोकर, चालक फरार
1 min read
सतना – उचैहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अकहा गांव के पास 6 वर्ष की मासूम बच्ची को गहरवार बस MP – 19 – P 0871 के चालक ने ठोकर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया वहीं घटना पर उचेहरा पुलिस को सूचना दी गई थी लेकिन वह भी मौके पर नहीं पहुंची, घायल को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल सतना लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा घायल का इलाज जारी है वहीं बच्ची के पिता ने बताया कि सतना से वापस अपने गांव जा रही थी जहां गांव के पास उतरी बच्ची को गहरवार बस के चालक ने ठोकर मार दिया।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश