July 9, 2025

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पहुंचे चित्रकूट

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – एमपी के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला मंत्री पद ग्रहण करने के बाद पहली बार धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। चित्रकूट पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का जोरदार स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के साथ आचार्य आश्रम पहुंच कर राजेंद्र शुक्ल द्वारा सप्तनीक पूजा अर्चना की गई। साथ ही गुरु श्री बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। और उसके बाद प्रियम्बदा बिरला संस्कृत एवम वैदिक विद्यापीठ विद्यालय का लोकार्पण किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल की पत्नी भी उनके साथ मौजूद रही साथ ही मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, नन्हे राजा, राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव नीलांशु चतुर्वेदी संतोष त्रिपाठी, दिव्य त्रिपाठी नगर परिषद अध्यक्ष आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राजेंद्र शुक्ल ने संस्कृत भाषा के विकास और उसके उत्थान को लेकर कहा कि संस्कृत सनातन को मजबूत करने वाली भाषा है। प्रदेश में मांस मदिरा की खुले में बिक्री और लाउडस्पीकर पर रोक लगाए जाने बावत पूछे जाने पर राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि नियम पहले से बने हुए थे लेकिन अब उन्हें कड़ाई से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही बुलडोजर कार्रवाई पर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि जहां पर भी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण होगा वहां ऐसी कार्यवाही होती रहेगी।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का बयान सनातन को मजबूत करने वाली जो सबसे लोकप्रिय भाषा है संस्कृत, उसके लिए मजबूती मिलेगी। पहले से लाउड स्पीकर व मांस मदिरा बिक्री पर रोक के लिए नियम थे खुले में मांस मादिरा बिकने से परेशानी होती थी। और लाउडस्पीकर द्वारा ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान होते हैं,इसलिए अब नियम कड़ाई से लागू हों, इसलिए निर्देश दिए गए है।साथ ही राजेंद्र शुक्ला ने भोपाल में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर बोले जहां पर भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पाया जाएगा वहां पर यह कार्रवाई होती रहेगी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *