हनुमान धारा रोपवे पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम द्वारा किया गया मार्कड्रिल
1 min read
चित्रकूट – पवित्र नगरी चित्रकूट धाम के पर्यटन स्थल हनुमान धारा स्थित दामोदर रोपवे पर गुरुवार को NDRF वाराणसी और SDRF सतना की संयुक्त टीम के द्वारा रूटीन मार्कड्रिक किया गया। मार्कड्रिल के माध्यम माध्यम से जवानों द्वारा रोपवे की ट्रॉलियों से आपात स्थिति में यात्रियों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाए,इसका सफल प्रदर्शन किया गया।NDRF और SDRF की संयुक्त टीम में कुल पचास जवानों द्वारा हिस्सा लिया गया।इस दौरान सतना जिला प्रशासन की तरफ से मझगंवा एसडीएम जितेंद्र वर्मा,नायब तहसीलदार चित्रकूट हिमांशु शुक्ला,एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर,थाना प्रभारी चित्रकूट पंकज शुक्ला के साथ ही पुलिस बल और नगर परिषद चित्रकूट के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।एसडीएम जितेंद्र वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मार्कड्रिल नियमित रूप से प्रत्येक छः माह के अंतराल पर किया जाता है।इसके माध्यम से आपात परिस्थितियों में रोपवे में फंसे लोगों को कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाए,इसका अभ्यास किया जाता है।एसडीआरएफ सतना के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सुनीत मिश्रा द्वारा बताया कि इस प्रकार के अभ्यास नियमित रूप से किए जाते हैं।आपात परिस्थितियों में रोपवे पर बैठे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना प्राथमिकता होती है।एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर ने कहा कि संयुक्त टीम द्वारा सफलता पूर्वक मार्कड्रिक का प्रदर्शन किया गया है।सबसे अंत में चित्रकूट नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश