July 12, 2025

जिले में पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत

1 min read
Spread the love

सतना – प्रदेश के 16 जिलों सहित सतना जिले में भी पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण की शुरुआत रविवार को हुई। जिसमें जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण का शुभारंभ जिला अस्पताल सतना में महापौर योगेश ताम्रकार, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तिवारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 10 दिसंबर को संपूर्ण जिले में 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो बूथ में पोलियो की दवा पिलाई गई है। इसके साथ ही ट्रांजिट बूथ और मोबाइल टीमो के द्वारा शहर के आवागमन वाले स्थानों में बच्चों पर नजर रखकर उनको भी पोलियो दवा पिलाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि 10 दिसंबर को पोलियो पीने से वंचित रह गये बच्चों को 11 और 12 दिसंबर को घर-घर जाकर स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगी। इसके साथ ही झुग्गी बस्तियों, स्लम एरिया, ईंट भट्ठों के लिये सी-टाइप की टीम गठित की गई हैं। जो 11 और 12 दिसंबर को एरिया विजिट करेंगी और ऐसे सभी बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी, जिनकी उम्र शून्य से 5 साल के बीच है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने जिले के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि पोलियो की दवा पिलाने वाले घर-घर पहुंचने वाली टीमों का सहयोग करते हुये अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। पोलियो वायरस मुख्यतः 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। आंँत में वायरस की संख्या में बढ़ोतरी होती, जहाँ से यह तंत्रिका तंत्र पर आक्रमण कर सकता है और पक्षाघात का कारण बन सकता है। पोलियो का कोई इलाज नहीं है लेकिन टीकाकरण से इसे रोका जा सकता है।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *