राज्यसभा सांसद धीरज साहू के पास से मिले 100 करोड़ से अधिक पैसे
1 min read
झारखंड – झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने बड़ी मात्रा में नगदी बरामद किए हैं. ये छापेमारी ओडिशा और झारखंड में हो रही है. ओडिशा से 100 करोड़ से अधिक नकद बरामद होने की खबर है.यह राशि ओड़िशा के बलांगीर स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के व्यवसायिक ठिकानों में 30 बड़ी आलमारियों में मिली है. अबतक 50 करोड़ से अधिक राशि की गिनती पूरी हो चुकी है. गिनती अगले तीन दिनों तक चल सकती है और इसके लिए भुवनेश्वर और हैदराबाद से हवाई जहाज से मशीन मंगायी गयी है. अभी छापेमारी जारी है और नोटों की गिनती की जा रही है. बुधवार से शुरू की गई आयकर विभाग की ये छापेमारी दोनों राज्यों में की जा रही है।
6 दिसंबर को आयक विभाग के अनुसंधान ईकाई ने टैक्स चोरी के आरोप में बौध डिस्टिलरी प्राईवेट लिमिटेड (BDPL)के व्यवसायिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. ओडिशा के बोलनगीर और संबलपुर में जबकि झारखंड में धीरज साहू के पैतृक आवास लोहरदगा में आय कर विभाग के अधिकारी डटे हैं. झारखंड में रांची और लोहरदगा स्थित प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी की जा रही है.आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बौद्ध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी अभी जारी रहेगी. 100 करोड रुपए नगदी बरामद हुई है और यह रकम अभी और बढ़ सकती है।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश