नाबालिग किशोरी के लव जेहाद और धर्मांतरण मामले में तीन महिलाएं,एक नाबालिग सहित कुल पांच गिरफ्तार
1 min read
चित्रकूट – मझगंवा थाना पुलिस द्वारा नाबालिग किशोरी के लव जेहाद और धर्मांतरण मामले में मुख्य आरोपी,एक नाबालिग और तीन महिलाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।
पूरा मामला थाना मझगंवा कस्बा स्थित है।जहां से बीते 23 नवंबर को स्कूल में पढ़ने वाली एक किशोरी स्कूल में प्रार्थना करने के बाद स्कूल से गायब हो गई थी। जिसके बाद किशोरी के परिजनों द्वारा पुलिस मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मझगंवा पुलिस द्वारा बीते सोमवार 27 नवंबर को कस्बा स्थित एक दूसरे समुदाय के घर से किशोरी को बरामद कर लिया गया था।जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा थाना मझगंवा पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई थी।पुलिस द्वारा गहन छानबीन के बाद मुख्य आरोपी इरशाद खान,एक नाबालिग आरोपी और तीन महिलाओं सहित कुल पांच लोगों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते जेल भेज दिया गया है।पूरे मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सतना विक्रम सिंह कुशवाह द्वारा बताया गया कि अपराध नाबालिग किशोरी से जुड़ा हुआ है।पूरे मामले की गहन छानबीन की गई है।जिसमे यह पाया गया है कि नाबालिग की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन किया गया।आरोपियों के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित तमाम गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश