May 4, 2024

चित्रकूट एफएसटी ने जब्त किए 1.24 लाख रुपए

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात) विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में व एसडीओपी रोहित राठौर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चित्रकूट पंकज शुक्ला के कुशल नेतृत्व में हनुमान धारा अन्तर्राज्यीय बार्डर नाका में लगे पुलिस कर्मी व चित्रकूट थाना से लगे बल आशीष धुर्वे के द्वारा सघन चेकिंग के दौरान समय करीबन 20.25 कर्वी चित्रकूट उ. प्र. की ओर से आ रही पिकप क्र.यूपी 70 एमटी 0272 को चेक किया गया जो कि चेकिंग के दौरान उक्त पिकप के बैठे दो व्यक्तियो चेक किया गया जिनमें एक व्यक्ति के पास बैग में नगदी रुपये पाये गये है। उक्त पिकप में बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूंछा गया जो अपना नाम शैलेन्द्र कुमार सरोज पिता बुद्धराम सरोज उम्र 26 साल निवासी केशवपुर थाना पुरामुक्ती जिला प्रयागराज उ.प्र. का रहने वाला बताया जिससे नगदी रकम के संबंध में पूंछताछ की गयी एव कागजात मांगे गये सन्देही द्वारा कोई सन्तोषजनक जबाब नही दिया गया और नगदी रकम 1 लाख 24 हजार के सम्बन्ध मे कोई कागजात प्रस्तुत किये गये । क्षेत्र मे लगे एफएसटी टीम को सूचित किया गया। एफएसटी प्रभारी शंकर प्रताप सिंह मौके पर उपस्थित आये। उनके द्वारा भी पैसे के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी। परन्तु संदेही द्वारा कोई सन्तोष जनक जवाब एवम कागजात नही प्रस्तुत किया गया। संदेही शैलेन्द्र कुमार सरोज पिता बुद्धराम सरोज उम्र 26 साल निवासी केशवपुर थाना पुरामुक्ती जिला प्रयागराज उ.प्र. को आगामी विधानसभा ‘चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराकर उक्त सम्पत्ति की वैधता के कागजात प्रस्तुतह ‘नहीं करने के कारण जप्ती कार्यवाही किया जाना आवश्यक होने पर मौके पर समक्ष जप्त किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.