प्रार्थना सभा का किया आयोजन
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मूल्य एवम सामाजिक उत्तरदायित्व के अनिवार्य पाठ्यक्रम में अंगीकार प्रार्थना सभा का मासिक आयोजन कुलपति प्रो भरत मिश्रा के निर्देशन में गत दिवस विवेकानंद सभागार में संपन्न हुआ। विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों सहित अधिकारियों,शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रार्थना सभा में सहभागिता की।
संकायों के अधिष्ठाताओ और निदेशकों ने प्रार्थना सभा का प्रारंभ दीप जलाकर किया। इस अवसर पर कौशल विकास केंद्र के विद्यार्थियों प्रिया सिंह, चिराग, सूरजभान ने ॐ का उच्चारण, सरस्वती वंदना और कुलगीत प्रस्तुत किया। प्रबंधन संकाय के वैभव श्रीवास्तव ने श्री मदभागवत गीता और कौशल विकास केंद्र की प्रिया सिंह ने पढ़ी गई पुस्तक के प्रमुख अंश पढ़े। इशू भारती, नंदनी शर्मा, वैभव श्रीवास्तव आदि ने एकल गीत एवम सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। उपकुलसचिव अकादमी डॉ कुसुम सिंह ने मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रघुपति राघव राजाराम का सामूहिक गायन हुआ। वाद्य यंत्रों के साथ संगत कारी संगीत ईकाई के कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने किया।कार्यक्रम का संयोजन एवम संचालन डॉ आर के पाण्डेय ने किया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश