September 22, 2024

आंध्र प्रदेश रेल हादसे के बाद 33 ट्रेनें रद्द

1 min read
Spread the love

आंध्र प्रदेश – आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम हुए रेल हादसे में अब तक 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 54 लोग घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन सी ट्रेनों को कैंसिल और डायवर्ट किया गया है.

रेल हादसे की वजह सेरद्द कर दीं गई ये ट्रेनें
30 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम पैसेंजर और 30 अक्टूबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है,
इसके अलावा कोरबा-विशाखापत्तनम, पारादीप-विशाखापत्तनम, रायगड़ा-विशाखापत्तनम, पलासा-विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम-गुनुपुर, गुनुपुर-विशाखापत्तनम, विजयनगरम-विशाखापत्तनम ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।
वहीं, बरुनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस (03357) समेत कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. 5 ट्रेनें नियमित मार्ग विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा के बजाय टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर-बलार्शा-विजयवाड़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. East Coast Railway के CPRO विश्वजीत साहू के मुताबिक, कुल 33 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 22 ट्रेनों को डायवर्ट और 11 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
आंध्र प्रदेश रेल हादसे से संबंधित जानकारी और सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. बीएसएनएल नंबर 08912746330, 08912744619, एयरटेल सिम 8106053051, 8106053052, बीएसएनएल सिम नंबर 8500041670, 8500041671 पर फोन कर सकते हैं.

बीएसएनएल नंबर

08912746330
08912744619
8500041670
8500041671
एयरटेल नंबर

8106053051
8106053052
इसके अलावा श्रीकाकुलम स्टेशन की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. नीचे दिए नंबरों पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं।

0891- 2885911
0891- 2885912
0891- 2885913
0891- 2885914
मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
इस हादसे में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है.

PMNRF फंड से भी मिलेगी मदद
इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को PMNRF के फंड से 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

कब और कैसे हुआ आंध्र प्रदेश रेल हादसा?
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कंटाकपल्ले और अलमांडा रेलवे स्टेशनों के बीच रविवार शाम 7 बजे के करीब दो ट्रेनों की टक्कर हो गई. विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08504) और विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर एक्सप्रेस (08532) की भिडंत में कई डिब्बे पटरी से उतर गए. बचाव एवं बचाव टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जिसमें से अब तक 7 शवों की पहचान कर ली गई है।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.