September 23, 2025

प्रधानमंत्री का दौरा चित्रकूट में

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्म नगरी चित्रकूट प्रधान मंत्री का दौरा कल,2 घंटे 35 मिनट तक धर्मनगरी रहेंगे पीएम मोदी,11:45 मिनट पर दिल्ली से विशेष विमान से खजुराहो पहुंचेंगे पीएम मोदी,12:55 पर चित्रकूट के लिए रवाना होंगे पीएम,कल दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे चित्रकूट,1 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे रघुवीर मंदिर,करेंगे पूजा अर्चना, फिर करेंगे सदगुरु सेवा संघ सेवा ट्रस्ट की प्रदर्शनी का शुभारंभ कर करेंगे अवलोकन,श्री राम संस्कृत महाविद्यालय के पहुंचेंगे पुस्तकालय,उसके बाद तत्काल जानकी कुंड अस्पताल परिसर में बने अरविंद भाई मफतलाल की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन करेंगे अर्पित,फिर तत्काल परिसर में बने नए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का करेंगे शुभारंभ,2:25 मिनट कार द्वारा विद्याधाम जानकी कुंड स्टेडियम में सभी को संबोधित करेंगे,3:15 मिनट पर कार द्वारा तुलसी पीठ (कांच मंदिर) पहुंच कर जगत गुरु रामभद्राचार्य महाराज जी आशीर्वाद लेंगे,3:20 मिनट से 4:00 बजे तक किताब का विमोचन ,कांच मंदिर का दर्शन,और लगभग 10 मिनट तक जगत गुरु रामभद्राचार्य जी से विशेष वार्ता,4:05 मिनट तुलसी पीठ से हेलीपैड पहुंचेंगे,4:15 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट के लिए रवाना।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed