December 13, 2025

चित्रकूट की सड़कों की दुर्दशा करने पर उतारू सीवर लाइन

चित्रकूट – चित्रकूट में सीवर लाइन का कार्य कर रही ठेका कंपनी के ठेकेदार की मनमानी जोरों से चल रही है,मौके पर नही रहते इंजीनियर न ठेकेदार लेवरों के भरोसे पड़ रही लाइन, सीसी सड़कों को तोड़ने के बाद महीनों तक नहीं मूल रूप में सही करने का कार्य, इसके बाद जो भी कार्य किया जा रहा है वो मानक विहीन एवं घटिया किस्म का है, ठेकेदार द्वारा पाइप डालने के बाद नियमतः वैसी ही सड़क बनाकर देनी चाहिए जैसी पहले थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी का फायदा उठा रहे ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा रेस्टोरेशन कार्य में खुलेआम डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है, और बिना बेलन चलाए ही जीएसवी के नाम पर क्रेसर की डस्ट बिछा दी जाती है, इसके बाद कंक्रीट डालकर उसी अवस्था में सड़क को बनाने की खानापूर्ति कर दी जा रही है, जिसका परिणाम ये है कि अभी तक जहां भी कंक्रीट डाल कर कार्य किया गया है वहां आए दिनों सड़क धंस रही है ,कई वाहन सड़कों में फंस चुके, घटिया कार्य की वजह से सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं, जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी समस्या हो रही है, बावजूद इसके सीवर लाइन निर्माण कंपनी की मनमानी पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई अंकुश नहीं लगाया जाता, यहां तक कि नगर परिषद के सीएमओ को भी कोई रुचि नही है कि वे जैसी सड़कें थीं वैसी ही बनवा सकें, अगर इस विषय में सीवर लाइन के इंजीनियर सिद्धार्थ यादव से कोई बात करता है तो वह तो गुंडागर्दी में ही उतारू हो जाते हैं कहते है जो तुमको करना है करो हम इसी तरह काम करेंगे तुम मेरा कुछ भी नहीं कर पाओगे अब ऐसे घटिया कार्य के शिकायत लोग किससे करें क्योंकि सभी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *