उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नई संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
1 min read
नई दिल्ली – उप राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को नए संसद भवन में राष्ट्रध्वज फहराया। सोमवार से आरंभ होने वाले संसद के आगामी सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन के गज द्वार के शीर्ष पर राष्ट्रध्वज फहराया गया।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी. मुरलीधरन, राज्य सभा और लोक सभा में दलों के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। राज्य सभा के सभापति धनखड़ और लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसद ड्यूटी समूह द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश