अर्ध नग्न अवस्था में मिला युवती का शव,हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस
1 min read
चित्रकूट- चित्रकूट स्थित कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के नीचे स्थित ब्रह्म कुण्ड नाले में अज्ञात युवती का अर्ध नग्न अवस्था में शव मिलने के बाद सनसनी फ़ैल गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना चित्रकूट पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।मृत युवती के गले में मोटा नाड़ा कसकर बांधा गया है,जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि किसी के द्वारा यहां पर युवती को लाकर हत्या कर दी गई।थाना प्रभारी पंकज शुक्ला द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि युवती का शव बरामद किया गया है।जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम सहित डॉग स्क्वायड को बुलवाया गया है।जिसके बाद ही कारणों का सही खुलासा किया जा सकेगा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश