भाद्रपद अमावस्या मेला में चित्रकूट में उमड़ा जनसैलाब
1 min read

चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां मंदाकिनी नदी में आस्था की डुपकी लगा कर मतगजेंद्र नाथ स्वामी को जलाभिषेक किया और भगवान कामता नाथ स्वामी के दर्शन कर परिक्रमा लगा रहे हैं कामता नाथ स्वामी में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली, अमावस्या मेले का जायजा लेने पहुंचे सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि यह भाद्रप्रद अमावस्या है इसमें श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है लेकिन यह अमावस्या दो दिनों 14 और 15 सितम्बर को होने के कारण भीड़ दो हिसों में बट गई है और आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियां न हो इस लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जगह जगह पर कर्मचारी लगे हुए हैं जिससे की आसानी से श्रद्धालु दर्शन और परिक्रमा लगा सकें साथ ही कामदगिरि पीठाधीश्वर मदन गोपाल ने बताया है कि भाद्रप्रद अमावस्या में प्रशासन और कामदगिरि ट्रस्ट की ओर से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए है साथ ही आए हुए श्रद्धालुओं को मंगल मनोकामनाएं दी है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश