May 4, 2024

प्रवेश काउंसिलिंग 19 एवं 20 सितंबर को होगी : ग्रामोदय

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीकॉमबीएड में प्रवेश हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 19 एवम 20 सितंबर को विश्वविद्यालय कैम्पस में होगी। अभ्यर्थियों को इसके लिए एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ग्रामोदय विश्वविद्यालय मे पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दी गई है,जो 15 सितंबर तक चलेगी। कुलसचिव द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि कला संकाय द्वारा संचालित  टीचर एजूकेशन प्रोग्राम के इन रेगुलर पाठयक्रमो में सत्र 2023_,24 में प्रवेश हेतु एनटीए नई दिल्ली द्वारा आयोजित एनसीटीई प्रवेश परीक्षा 2023 के घोषित परिणामों के अनुक्रम में प्राप्त अंको के आधार पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में प्रवेश काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने  हेतु इच्छुक एवम पंजीकृत अभ्यर्थी को अवसर प्रदान किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय की वेबसाइट को देखना चाहिए। मोबाइल नंबर 6264871626 और 9918085825 तथा दूरभाष क्रमांक 07670265394 पर संपर्क कर विस्तृत विवरण की जानकारी हासिल की जा सकती है।

बीएससी कृषि में 12 एवम 13 सितंबर को आयोजित प्रवेश काउंसिलिंग निरस्त

चित्रकूट महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में संचालित बीएससी कृषि में प्रवेश हेतु 12 एवम 13 सितंबर 2023 को आयोजित प्रवेश काउंसिलिंग अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी गई है। पीएटी का परीक्षा परिणाम आने के बाद  प्रवेश काउंसिलिंग की तिथि सुनिश्चित कर प्रसारित की जाएगी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.