December 13, 2025

विद्यार्थियों ने कुलपति सहित अनेक शिक्षकों को किया सम्मानित

चित्रकूट – शिक्षक दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कला संकाय अंतर्गत लोक शिक्षा एवम जनसंचार विभाग के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो भरत मिश्रा सहित अनेक शिक्षकों को सम्मानित किया। बीएड, एमएड, बीएलएड पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे महिला एवम पुरुष छात्राध्यापको द्वारा यह समारोह पूरे उत्साह के साथ आयोजित और संचालित किया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों ने शिक्षकों के गुण गौरव का गायन करते हुए उन्हें अपना भविष्य निर्माता बताया। समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो भरत मिश्रा रहे। अध्यक्षता कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा ने की। कार्यक्रम में कला संकाय में संचालित यूजी, पीजी, डिप्लोमा पाठ्यक्रमो के छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *