वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई संपन्न
1 min read
चित्रकूट – आज रजत जयंती भवन स्थित बोर्ड रूम में कुलपति प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत कार्य विवरण की समीक्षा करते हुए भविष्य की कार्य योजना के लिए मार्गदर्शक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नियमित पाठ्यक्रमों , दूरवर्ती पाठ्यक्रमो और सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणामों की अद्यतन स्थिति की जानकारी के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय शीघ्रता के साथ परीक्षा के बाद तत्काल परिणाम घोषित करने की दिशा में सदैव अग्रणी भूमिका अदा करता रहा है। उन्होंने नए प्रवेश की अद्यतन स्थिति को जाना और कहा प्रवेश के लिए संपर्क करने वाले अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रमों की विशेषताओं से भी अवगत कराया जाय। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ग्रामोदय विश्वविद्यालय के नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 14 सितंबर और दूरवर्ती शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 तक प्रवेश योजना को भी कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जाना। इस दौरान वार्षिक प्रतिवेदन, गोद ग्राम योजना, छात्र उन्मुखीकरण कार्यक्रम, नैक प्रक्रिया आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव नीरजा नामदेव ने किया। इस बैठक में संकायो के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, प्रभारी एवं अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश