भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में गए युवक ने थाने में दिया आवेदन पत्र
1 min read
मझगवां – जन आशीर्वाद यात्रा में भीड़ जुटाने के बदले पैसा,पेट्रोल और भोजन न मिलने पर ग्रामीण युवक द्वारा थाना मझगंवा मे दिया गया प्रार्थना पत्र।
मझगंवा भाजपा मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना मझगंवा मे दिया गया प्रार्थना पत्र।
ग्राम पड़वनिया कोठार निवासी ग्रामीण युवक मनीष यादव द्वारा दिया गया थाना मे प्रार्थना पत्र।
मनीष यादव का आरोप,मंडल अध्यक्ष के कहने पर 13 मोटर साइकिलों में सभा के लिए आए थे 26 लोग।
मंडल अध्यक्ष द्वारा कहा गया था कि मोटर साइकिलों में भरवाया जाएगा पेट्रोल,जन सभा स्थल में दिया जाएगा भोजन।और बाद में सभी को दिए जायेंगे 2 – 2 सौ रुपए।
मनीष यादव ने कहा कि सभा स्थल में नही मिला भोजन,इसलिए साथ आए सभी 25 लोगों को होटल में करवाना पड़ा चाय नाश्ता।
सभा समाप्त होने के बाद मंडल अध्यक्ष राव प्रबल से पेट्रोल और खर्च मांगने पर बोले मंडल अध्यक्ष,साहब लोग चले गए हैं,इसलिए अब नही मिलेगा पैसा।
पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मनीष यादव द्वारा मंडल अध्यक्ष से पैसा दिलाए जाने की लगाई गई गुहार।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश