51 कजली महोत्सव की पूर्व संध्या पर संगीत संध्या
1 min read

चित्रकूट – मां मन्दाकिनी के तट पर बुधवार को राजमहल नयागांव द्वारा आयोजित 51 वां कज्जली महोत्सव की पूर्व संध्या पर गायन कार्यक्रम नौ मठा घाट पर सम्पन हुआ। गायकों एवं बाल कलाकारों ने जब अपने सुर छेड़े तो उपस्थित जन समूह के साथ साथ मां मन्दाकिनी का जल भी हिलोरे लेने लगी,यह कार्यक्रम दो घण्टे तक चला।
इस कार्यक्रम में नन्हे राजा,कृष्ण मोहन शर्मा, डॉ. कौशेलन्द्र दास,प्रियांशु चतुर्वेदी भारत विमर्श प्रधान संपादक, राजीव चतुर्वेदी,दयाशंकर,सनद, राम बिहारी तिवारी,राधाकांत पाण्डेय, कुंजू बाबू,गर्ग एवं बाल कलाकार के साथ आमजन मानस उपस्थित रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश