जलाभिषेक यात्रा पहुंची बीरगढ़
1 min read
चित्रकूट – श्रावण मास के शुरुआत से ही पूरे चित्रकूट विधानसभा में विधायक नीलांशु द्वारा निकाली जा रही जलाभिषेक यात्रा के चौथा चरण की शुरुआत सांडा स्थित मां शारदा देवी मंदिर में 101 कन्याओं के पैर धुलकर कन्या भोजन के पश्चात यात्रा की शुरुआत की गई जो झरी, पड़री, लालपुर, ब्रम्हीपुर होते हुए नकैला पहुंची जहां भोजन व रात्रि विश्राम किया जिसका जगह-जगह महिलाओं व कन्याओं ने अपने- अपने दरवाजे व गांव में कलश लेकर फूल से स्वागत किया। दूसरे दिन की यात्रा की शुरूआत नकैला से चलकर बीरगढ़ के बियावान जंगल में बिराजी मां भवानी की विधिवत पूजा अर्चना कर कन्या भोजन व साथ मे चल रहे काफिले ने दोपहर का प्रसाद ग्रहण कर घने जंगलों में बसे लोगो से मुलाकात कर रात्रि का विश्राम कंदर गांव में ग्रामीणों के साथ हुआ
इस जलाभिषेक यात्रा में हजारो की तादाद में गांव के सभी जाति धर्म के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश