गुणवत्ता संवर्द्धन कार्यशाला संपन्न
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दूरवर्ती अध्ययन एवम सतत शिक्षा केंद्र के तत्वावधान में अमर्त्यसेन सभागार में आयोजित एक दिवसीय गुणवता संवर्द्धन कार्यशाला ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट और भोज यूनिवर्सिटी भोपाल के मध्य हुए एमओयू के साथ संपन्न हुई ।इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो संजय तिवारी, कुलपति मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल रहे । अध्यक्षता महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने की।इस दौरान दूरवर्ती कार्यक्रम निर्देशिका शीर्षक पुस्तक और दूरवर्ती संवाद न्यूज लैटर के प्रवेशांक का विमोचन किया किया गया। तकनीकी सत्रों में प्रवेश, संपर्क कक्षा, सतत मूल्यांकन, परीक्षा, मूल्यांकन आदि से जुड़े सवालों का समाधान भी किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो संजय तिवारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों की चर्चा करते हुए दूरवर्ती शिक्षा की प्रासंगिकता और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुणवत्ता संवर्द्धन के लिए वृहत स्तर पर आयोजित इस कार्यशाला के लिए ग्रामोदय विश्व विद्यालय के दूरवर्ती अध्ययन एवम सतत शिक्षा केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास दूरवर्ती कार्यक्रम के सतत विकास में सार्थक भूमिका अदा करेगा। प्रो तिवारी ने विश्वास व्यक्त किया कि अकादमिक नवाचारों के कारण ग्रामोदय विश्वविद्यालय देश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थाओं में अपनी पहचान बना रहा है। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि मुझे प्रसन्नता हो रही है कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय को देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में अब इसे गिना जा रहा है। यूजीसी ने एनईपी की तृतीय वर्षगांठ पर दिल्ली में आयोजित भारतीय शिक्षा समागम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अकादमिक नवाचारों की प्रस्तुती का अवसर कर इसके महत्त्व को प्रमाणित कर दिया है। शिक्षा, अनुसंधान, प्रसार आदि की गुणवत्ता के कारण ही देश विदेश में ग्रामोदय विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। कुलसचिव नीरजा नामदेव ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय की विकास यात्रा को प्रस्तुत करते हुए संभावनाओं पर प्रकाश डाला। दूरवर्ती अध्ययन एवम सतत शिक्षा केंद्र के निदेशक डॉ कमलेश कुमार थापक ने कार्यशाला के औचित्य,महत्त्व एवम दूरवर्ती शिक्षा कार्यक्रम की विस्तृत कार्य योजना को बताया। कार्यक्रम में दूरवर्ती के छेत्रीय प्रतिनिधियों और दूरवर्ती स्टाफ ने अतिथियों का शाल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। सत्र संयोजन संतोष राजपूत और उदघाटन सत्र संचालन काशी तिवारी ने किया। कार्यशाला में प्रदेश के शिक्षार्थी समन्यवयक, रीजनल प्रतिनिधि, रीजनल डायरेक्टर तथा दूरवर्ती कार्यक्रम के अधिकारी और कर्मचारियों ने सहभागिता की।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश