चित्रकूट विधायक की जलाभिषेक यात्रा का चौथा चरण
1 min read
चित्रकूट – विधायक निलांशु द्वारा निकाली जा रही जलाभिषेक यात्रा का चौथा चरण 26 अगस्त से शुरू होगी जो विधानसभा चित्रकूट के शारदा माता मंदिर साड़ा से काली माता मंदिर पाथरकछार तक निकाली जाएगी।
यह यात्रा साडा, लालपुर, नकैला, वीरगढ़ माता मंदिर, जोगनी माता मंदिर, कन्दर कतकहा जैसे कई गावों से हुए 29 अगस्त को काली माता मंदिर पाथरकछार पहुंच कर होगा समापन।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश