July 13, 2025

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, धारदार हथियार से किया हमला – टेढ़ी

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी पतवानिया में करीब रात्रि के 12:30 बजे गुलाबचंद प्रजापति अपने घर के बाहर सो रहा था तभी अचानक छोटकू प्रजापति,बड़कू प्रजापति,हीरालाल प्रजापति,अवध कुमार उर्फ कल्लू प्रजापति,पिता देवी दयाल प्रजापति,बसंत लाल प्रजापति,तनय हीरालाल प्रजापति इन सभी लोगों ने रात्रि में मिलकर घर के अंदर सो रहे गुलाबचंद प्रजापति के ऊपर अचानक से कुल्हाड़ी एवं बरछी वा हाथ मुक्कों से पिटाई करने लगे तब इन लोगों से अपनी जान बचाकर वहां से आवाज लगाते हुए भगा तब गुलाबचंद प्रजापति के पिता छोटेलाल एवं माता डेवरी और भांजी राधा दौड़ी और बीच बचाव करने लगे तभी उन्होंने लाठी डंडे और बरछी, कुल्हाड़ी से मार मार कर गुलाबचंद प्रजापति को लहूलुहान कर दिया था। गुलाबचंद प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया तभी गुलाबचंद प्रजापति के पुत्र ने आनन फानन में चित्रकूट थाना पुलिस 100 डायल को सूचित किया और एंबुलेंस की मदत उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थकेंद्र मझगवां ले जाया गया जहां उपचार करने के बाद जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कर दिया गया और उपचार चल रहा है। पीड़ित गुलाबचंद प्रजापति का परिवार दूसरे पक्ष के द्वारा किए गए हमले से डर कर सतना एसपी कार्यालय पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *