सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा इंस्टीटयूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के सहयोग से जन शिक्षण संस्थान के निदेशको एवं कार्यक्रम अधिकारियों का क्षमता वृद्धि कार्यक्रम के तीन दिवसीय आयोजन का समापन आज हुआ I इस दौरान कार्यक्रम सहभागियों ने क्षमता वृद्धि कार्यक्रम के बारे में अपना अनुभव व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सार्थकता के बारे में प्रकाश डाला I अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में कुलपति प्रो भरत मिश्र ने इंस्टीट्यूट आफ रूरल मैनेजमेंट आनंद और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय को इस कार्यक्रम में ग्रामोदय विश्वविद्यालय को आयोजन भागीदार बनाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त देते हुए इसे आगे भी जारी रखने की बात की। उन्होंने कहा कि चित्रकूट त्याग एवं तप की भूमि है। यह प्रेरणा यहां से लेनी चाहिए I ग्रामोदय विश्वविद्यालय इसी प्रेरणा को आत्मसात कर अपने कार्य कर रहा है।

प्रोफेसर हिप्पू एस के नाथन ने इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के बोध वाक्य ‘मैं अपने लिए नहीं अपनों के लिए हूं, अपने वे हैं जो पीड़ित एवं उपेक्षित हैं’ से सीख लेने की आवश्यकता बताई। इस कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान की सक्रिय भागीदारी के लिए उन्होंने संस्थान के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया I इस अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्र, प्रोफेसर अमरजीत सिंह, हिप्पू एस के नाथन, प्रोफेसर अभिनव राजवर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर देवेंद्र प्रसाद पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया I इस क्षमता वृद्धि कार्यक्रम में देश के आठ प्रदेशों के 30 प्रतिभागियों ने सहभागिता की I

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश