स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता,सपा के ओबीसी महासम्मेलन में
1 min read
लखनऊ – सपा के ओबीसी महासम्मेलन लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर वकील की वेशभूषा में आए एक व्यक्ति ने जूता फेंका है. बाद में मौर्य के समर्थकों ने हमलावर की जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है. वकील के भेष में आए आकाश सैनी नाम के शख्स ने यह जूता स्वामी प्रसाद पर फेंका. मौके पर मौजूद सपा और मौर्या समर्थको ने हमलावर को पकड़ लिया और जमकर पीटा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोग आरोपी शख्स को लात- घूसों और बेल्ट से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद आरोपी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।आपको बता दें कि रामचरितमानस के खिलाफ बयान देने के बाद विवादों में आए स्वामी प्रसाद मौर्य पर इसी साल की फरवरी में भी काली स्याही फेंकी गई थी. वाराणासी से सोनभद्र जाने के दौरान रास्ते में स्वामी प्रसाद के स्वागत के कथित स्वागत में कुछ लोग फूल-माला लेकर खड़े थे. जैसे ही काफिला वहां पहुंचा तो फूल-माला देखकर स्वामी प्रसाद मौर्य वहां रूक गए और माला लेकर खड़े लोगों ने उन पर स्याही फेंक दी और काले झंडे दिखाए।
भारत विमर्श भोपाल मध्य