March 12, 2025

पीएचडी और एमएससी कृषि पाठ्यक्रमो में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग कार्यक्रम घोषित

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीएचडी और एमएससी कृषि पाठ्यक्रमो में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग कार्यक्रम को घोषित कर दिया गया है। 22 अगस्त से प्रारंभ यह कार्यक्रम 25 अगस्त 2023 तक यूनीवर्सिटी कैंपस स्थित संकायों में संपन्न होगा। अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो रघुवंश प्रसाद बाजपेई ने बताया कि 22 अगस्त को विज्ञान और पर्यावरण संकाय में पीएचडी प्रवेश काउंसिलिंग , 23 अगस्त को कृषि संकाय और ग्रामीण विकास एवम व्यवसाय प्रबन्धन संकायो में प्रवेश पीएचडी काउंसिलिंग तथा 24 अगस्त को कला संकाय में पीएचडी प्रवेश काउंसिलिंग कराई होगी। प्रो बाजपेई के अनुसार 25 अगस्त 2023 को कृषि संकाय में एमएससी कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग संपन्न होंगी। अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो बाजपेई ने बताया कि
पीएचडी पाठ्यक्रमो की विषयवार प्रवेश काउंसलिंग और एमएससी कृषि पाठ्यक्रम में प्रवेश काउंसलिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची, काउंसलिंग तिथियों, समय और काउंसलिंग के समय प्रस्तुत किए जाने वाले आवश्यक अभिलेखों का विवरण ग्रामोदय विश्वविद्यालय की वेबसाइट को सर्च कर देखा जा सकता है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *