चित्रकूट विधायक द्वारा निकाली जा रही जलाभिषेक यात्रा का तीसरा चरण प्रारंभ
1 min read
सतना- चित्रकूट विधायक द्वारा निकाली जा रही जलाभिषेक यात्रा के तीसरे चरण में विधायक ने घोड़ामुखी माता के दर्शन पूजन व सरभंगा आश्रम में गुरुजनों के आशीर्वाद उपरांत किया गया कन्या पूजन एवं भोज कार्यक्रम। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में भक्तगड एव विधायक समर्थक रहे उपस्थित।


इसी के साथ आपको बता दें कि प्रथम चरण में विधायक ने धर्म नगरी चित्रकूट से मंदाकिनी नदी से जल लेकर जलाभिषेक यात्रा बिरसिंहपुर में स्थित गैवीनाथ शिव मंदिर पहुंचे व शिव जलाभिषेक कर किया पूजा अर्चना किए। तथा द्वितीय चरण में जलाभिषेक यात्रा कलिंजर में भगवान नीलकंठ महादेव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया और भंडारे का आयोजन कर यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर भारी तादाद में समर्थक व भक्तगण उपस्थित रहे।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश