रामवन से प्रारंभ हुई स्नेह यात्रा
1 min read
सतना – प्रसिद्ध स्थल रामवन से प्रारंभ हुई सतना जिले की स्नेह यात्रा। यह यात्रा जिले में ग्यारह दिवस तक विभिन्न विकास खंड में भ्रमण करेगी। इस यात्रा का चित्रकूट के संत राम ह्रदय दास ,नारायण दास, और राम गोपाल दास महाराज स्नेह यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यह यात्रा 26 अगस्त को सतना शहर के व्यंकटेश मंदिर में समापन होगा।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश