लगातार हो रही अवैध पार्किंग की वसूली
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट के पर्यटन स्थलों में नगर परिषद के द्वारा ठेका देकर अवैध रूप से वसूली करा रही है आपको यह बता दें कि ऐसा ही अवैध वसूली का मामला कामता नाथ से आया है जहां पर स्थानीय चार पहिया वाहन से भी फर्जी रसीद काट कर 30 रुपए वसूल लिया। चित्रकूट में आए तीर्थ यात्रियों को हर जगह निर्धारित शुल्क से ज्यादा देना होता है अगर कोई यात्री ज्यादा पैसे देने पर सवाल कर करता है तो ठेकेदार लड़ाई झगडे पर उतारू हो जाते हैं इस अवैध वसूली को लेकर लगातार समाचार के माध्यम से नगर परिषद को अवगत कराया जा रहा है लेकिन नगर परिषद के कानों में अब तक जूं तक नहीं रेंगी, सूत्रों का कहना है कि ठेकेदार यही कहते है की अगर हम फर्जी रसीद काट कर ज्यादा वसूली नही करेंगे तो हमारा ठेका नहीं चल पाएगा और फिर सब को कमीशन भी देना है तो कहां से देगे आखिर नगर परिषद में बैठे जिम्मेदार इस पर नकेल क्यों कसने में क्यों असमर्थ हो रहे हैं ,या फिर इस तरह ही आए यात्रियों के साथ हर जगह लूट खसोट होती रहेगी।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश