खदान में भरे पानी में डूबकर मासूम की मौत
1 min read
मझगवां – घर के बगल से पत्थर निकालने के लिए खोदी गई खदान आखिरकार मासूम को निगल गई।जिसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया।परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई।जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
घटना मझगंवा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर के ग्राम गहिरा की है।जहां 6 वर्षीय मासूम आशीष यादव पिता पप्पू यादव की पानी में डूबकर दुखद मौत हो गई।गौर तलब है कि पप्पू यादव के घर के बगल से ही शिवकुमार यादव द्वारा बीते लगभग दो वर्षों से खदान का संचालन करते हुए ढोका पत्थर का व्यवसाय किया जा रहा था।इसके अलावा यह जानकारी भी सामने निकल कर आ रही है कि शिवकुमार यादव द्वारा अवैध रूप से खदान का संचालन किया जा रहा था।लगभग 30 फीट गहरी खदान में बरसात का पानी भरा हुआ था।जिसमे गांव के बड़े बड़े बच्चे कूदकर नहाने जाते थे।शनिवार को पता नहीं कब मासूम आशीष भी बड़े बच्चों के साथ खदान में पहुंच गया।जहां उसकी पानी में डूबकर दुखद मौत हो गई।मासूम की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया।स्थानीय निवासियों द्वारा थाना बरौंधा पुलिस को जानकारी दी गई।जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए घटना की जांच की जा रही है।वही शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ विकास सिंह के अनुसार बच्चे की मौत वजह पानी से डूबकर होना बताई गई है।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश