May 18, 2024

कृषि परिसर में 75 पौधों का रोपण

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – मेरी माटी मेरा देश  कार्यक्रम के अंतर्गत माटी को नमन, वीरों को बंदन हेतु महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा नवनिर्मित विवेकानंद छात्रावास (बालक) के पास 75 पौधों का रोपण किया गया । कुलपति प्रो भरत मिश्र ने मौलश्री पौधे को लगाकर इस कार्यक्रम उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि और थाईलैंड से  डॉ अल्का गुप्ता थाइलैंड ने इमली और आंवला के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर कृषि संकाय के प्रो  एच एस कुशवाहा एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने  वृक्षारोपण किया। शुभारंभ अवसर पर  विभिन्न प्रकार के पौधे , जो फलदार, छायादार एवं ऑक्सीजन उत्पन्न करने वाले पौधों को लगाया गया,जिसमे जामुन ,इमली ,आंवला रहे। छायादार पौधों में माल श्री सप्तपर्णी एवं अशोक ,शीशम एवं पीपल के पौधों का रोपण किया गया। इन वृक्षों की सुरक्षा राष्ट्रीय सेवा योजना  के छात्र स्वयंसेवकों द्वारा निरंतर 3 वर्षों तक किया जाएगा। प्रोग्राम ऑफिसर डॉ उमेश शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक स्वयंसेवक ने एक पौधे को गोद लिया है और उसकी चिंता वह स्वयं करेगा। चाहे पानी देना हो ,चाहे खाद हो ,और चाहे उस वृक्ष की साफ-सफाई ह़ो या कटनी छटनी करनी हो।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.