गदर-2 फिल्म की हो रही एडवांस बुकिंग करेगी रिकार्ड कमाई
1 min read
मुम्बई- फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर-2 को लेकर हो रही एडवांस बुकिंग को देख काफी एक्साइटेड हैं और उन्होंने इस बात को ट्विटर पर भी जाहिर किया है। अनिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बस अभी बुक माई शो देखा। राज मंदिर जयपुर पूरे सप्ताह के लिए येलो है। भगवान गदर-2 पर मेहरबान हैं, जबरदस्त बुकिंग हो रही है। जबकि आईनॉक्स, पीवीआर और अन्य मल्टीप्लेक्स में बुकिंग अभी तक खुली नहीं हैं। आज शाम को खुलने जा रही है।
गदर-2 में एक बार फिर सनी देओल, “तारा सिंह” और अमीषा पटेल, “सकीना” के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में तारा अपने बेटे के लिए बॉर्डर पार जाते दिखेंगे। फिल्म को लेकर सनी देओल के साथ ही पूरी टीम बेहद एक्साइटेड हैं और सभी को इससे काफी उम्मीदें है। लंबे समय बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी फिल्म गदर-2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं साल 2001 में बनी फिल्म ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सच में गदर मचा दिया था। अब 22 सालों बाद डायरेक्टर गदर 2 लेकर आ रहे हैं। 10 दिन पहले से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.