गदर-2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिखेगी तारा सिंह की दहाड़…
1 min read
मुंबई- ‘गदर 2’ के दमदार ट्रेलर की शुरुआत एक उम्दा डायलॉग के साथ होती है। इसके बाद ट्रेलर में तारा सिंह(सनीदेओल) और सकीना(अमीषा पटेल) की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ कई शानदार एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म के पार्ट 2 में तारा एक बाऱ फिर पाकिस्तान जाते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस बार वो सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते को बचाने के लिए दुश्मनों के घर में घुसते हैं।
कम ही फिल्में ऐसी होती हैं जिनका दूसरे भाग भी दर्शकों को वैसा ही अनुभव करवाता है। जैसा फिल्म के पहले भाग ने करवाया था। यही वजह है कि अक्सर निर्माता-निर्देशक अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल लाने से पहले काफी सोच-विचार करते हैं। खासकर तब जब हिट रही मूवीज का सीक्वल कई सालों के बाद थियेटर पहुंचने वाला हो। क्योंकि इतने लंबे वक्त में दर्शकों की पसंद और उनके टेस्ट में काफी बदलाव आ चुका होता है। मगर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर मूवी गदर के निर्माता-निर्देशकों ने ये रिस्क लिया।
साल 2001 में रिलीज हुई इस मूवी के दूसरे पार्ट को सिल्वर स्क्रीन पहुंचने में पूरे 22 साल लगे हैं। इस मूवी के दूसरे भाग के ऐलान के साथ ही दर्शकों का उत्साह सातवे आसमान को पार करने लगा था। जिसके बाद कड़ी मेहनत के साथ इस फिल्म के दूसरे भाग को निर्देशक अनिल शर्मा के ही डायरेक्शन में बनाया गया।
सनी देओल और अमीषा पटेल की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘गदर 2’ का ट्रेलर 26 जुलाई को लॉन्च कर दिया गया है. जिसे देखने के बाद एक्टर के फैंस ने अपना दिल थाम लिया है. ट्रेलर में एक बार फिर तारा सिंह का दमदार एक्शन दिखाई दिया है।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.