ग्रामोदय यूनिवर्सिटी में रेगुलर और डिस्टेंस पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ी
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023: 24 में संचालित रेगुलर और डिस्टेंस लर्निंग मोड़ के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की तिथि यूनिवर्सिटी एडमिस्ट्रेशन द्वारा बढ़ा दी गई है।
अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो रघुबंश बाजपेई ने बताया कि पीएचडी और एमएससी कृषि पाठयक्रम को छोड़कर अन्य रेगुलर पाठयक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ा कर 25 अगस्त 2023 कर दी गई है। निदेशक दूरवर्ती डॉ कमलेश थापक ने बताया कि डिस्टेंस लर्निंग मोड़ के पाठयक्रमों में प्रवेश की तिथि बढ़ा कर 31अगस्त 2023 कर दी गई हैं।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश
