जानें कहां मिली एसडीएम और तहसीलदार की जिम्मेदारी
1 min read
सतना – मझगवां तहसीलदार बनाएं गए जीतेन्द्र तिवारी मझगवां एवं चित्रकूट दोनो बृत्त की सम्भालेंगे जिम्मेदारी तो वहीं मझगवां नायब तहसीलदार सौरभ द्विवेदी का हुआ तबादला, रघुराज नगर तहसील के बनाये गए तहसीलदार,रामनगर तहसीलदार जांगड़े को बनाया गया जिला मुख्यालय का तहसीलदार, सौरभ मिश्रा बनाए गए नागौद तहसीलदारसाथ ही एपी द्विवेदी बनाए गए नागौद एसडीएम और आरती सिंह को एसडीएम रामनगर की जिम्मेदारी मिली।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश