ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा सेजवार गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित
1 min read
चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव सैजवार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझगवा के सहयोग से विभिन्न प्रकार के रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा एवम स्वास्थ्य परामर्श शिविर आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में ग्रामोदय चिकित्सालय के चिकित्सा कर्मी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, फार्मासिस्ट ने चिकित्सा परामर्श और सहयोग प्रदान किया गया। सैजवार गांव के सरपंच का भी शिविर प्रबंधन में सहयोग रहा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म.प्र.